Connect with us

Press News

अंतर राष्ट्रीय योग दिवस

Published

on

brahmakumaris saoner

चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

Published

on

By

      चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

 

आदी शक्ति की चिरतीत महिमा की गरिमा भारत वर्ष के गौरव गाथाओ मे सर्वप्रथम स्थान लेती है इन देवियों के कर्तव्य के यादगार मे हर वर्ष नवरात्रि का पावन पर्व बहुत श्रद्धा भावना से मनाया जाता है इसी पर्व पर ब्रह्माकुमारी सावनेर की और से आती सुंदर नयनरम्य आकर्षणमय चैतन्य नवदुर्गा झांकी का आयोजन किया गया था 

यह कार्यक्रम 8 दिनों तक चलता रहा जिसमे तहसील सावनेर के अंतर्गत सभी आजू बाजू वाले गावों के भाविक भक्तों ने लाभ लिया आखरी दिन सभी भक्तों को महाप्रसाद दिया गया

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे 
१. भ्राता विजय कोहले (नायब तहसीलदार,सावनेर)
२. भ्राता संजय टाक (H.R. Head, अदानी , सावनेर )
३. भ्राता देवेन्द्र बारसकर (Govt. Adv. सावनेर)
४. भ्राता शशिकान्त  डांगरे (Architect , Nagpur)
मुख्य वक्ता : बी के सुरेखा (संचालिका सावनेर सेवाकेन्द्र )

https://youtu.be/BD7GuW_KMPY

https://youtube.com/shorts/5XEjt2mOiaE

https://youtu.be/ZFUaQ3qB13g

 

 

 

Continue Reading

brahmakumaris saoner

शिव जयंती महोत्सव @ सावनेर

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे ज्योतिर्लिंग दर्शन

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सावनेर मे शहर के सभी मंदिरो के संचालको द्वारा उद्घाटन तथा दीप प्रज्वलन किया गया तथा शिव ध्वजारोहण के साथ ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर का भव्य उद्घाटन केंद्र संचालिका राजीवनी ब्रह्मकुमारी सुरेखा दीदी के हाथो हुआ शिवरात्री का अध्यात्मिक रहस्यमय वक्तव्य किया गया.
प्रमुख अतिथी एडवोकेट चंद्रशेखर बरेठिया द्वारा भी मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण भगवान का परिचय लघु नाटिका सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस मे बच्चों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया व द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन लेकर उपस्थितो ने पूजा की कार्यक्रम मे मंदिर समिती के तुषार उमाटे, डॉक्टर नितीन पोटोडे, विनोद राऊत, चुडामन कछवाह, राजेश भारद्वाज, अरविंद इंगेवार, शंकर आगलावे, विवेक धावले, किशोर घोडसे, तेजराम बोरेकर, गुलाब टेकाडे  तथा अन्य लोग उपस्थित थे…..

https://youtu.be/4XTNvO1S90U

https://youtube.com/shorts/PsE6gtbT6BA?feature=share

 

 

Continue Reading

brahmakumaris saoner

शिक्षक दिवस – शिक्षकों का स्नेह मिलन

Published

on

By

कल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर में “शिक्षाविद स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन किया गया था ….श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना के लिए नैतिक, चारित्रिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आज जरूरत है इसके लिए स्वयं परमशिक्षक इस धरा पर अवतरित होकर मानव जीवन को दिव्य बनाने का कार्य कर रहे हैं उक्त पंक्तियां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में कहे .सावनेर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममता अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है . जो बच्चे की हर जीवन के मोड़ पर हमेशा उसकी भलाई ही चाहता है.. उसकी तरक्की पर खुश होता है, अच्छी सलाह देता है….. टीचर के लिए उसका स्कूल एक तीर्थ के समान ही होता है . भिकुलाल चांडक विद्यालय केळवद के प्राचार्य किशोर जी चौधरी ने काहा शासन ने गवर्नमेंट , प्रायव्हेट स्कूलों का अंतर मिटाना चाहिए तभी हमारा भारत सशक्त बन सकता हैं….. अंत में 10-12रिटायर्ड टीचर्स का श्रीफळ , ईश्वरीय सौगा त देकर सन्मान किया गया…..
सभी टीचर्स को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भी दिया गया . कार्यक्रम में करीब करीब 50 टीचर्स ने लाभ लिया…..

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Saoner