News
नागपुर- सावनेर में हुआ ‘खुशियों का बिग बाज़ार’ का आयोजन

नागपुर- सावनेर में हुआ खुशियों का बिग बाज़ार – वाह जिन्दगी वाह भव्य कार्यक्रम का आयोजन !!!
भव्य प्रोग्राम का आयोजन इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में इंटरनेशनल माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर राजयोगी ब्रह्मकुमार शक्तिराज जी ने बताया कि मैडिटेशन से मन में दिव्य शक्तियों का संचार होता है | मैडिटेशन मन को कण्ट्रोल करने की ऐसी तकनीक है जिससे हम अपने विचारों को सकारात्मकता से भर सकते है |
हमारे जीवन की खुशियों का रिमोट कण्ट्रोल हमारे हाथ में न कि किसी दूसरे के हाथ में | उन्होंने प्रैक्टिकल डेमो करके बताया आप कैसे अपने जीवन खुशियों से भरपूर कर सकते है,उन्होंने बताया कि आप सफलता से सिर्फ एक संकल्प दूर है ,इस प्रोग्राम का विशेष आकर्षण आउट ऑफ़ बॉडी का दिव्य अनुभव था जहाँ पर प्रोग्राम में आये लोगो ने सभी के सामने अपनी गलती को कबूला और सभी ने स्वीकार किया कि आज के बाद हम किसी को दुःख नहीं देंगे |
सावनेर विधानसभा के विधायक सुनील बाबूजी केदार ने अपने उद्बोधन में कहा की समय की आवश्यकता है की अपने मन को सकारात्मक विचारों से सशक्त करे | अपने मन की दिव्य शक्तियों को मैडिटेशन से उजागर करे |
नागपुर क्षेत्र की संचालिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदीजी ने अपने आशीर्वचन में कहा की खुशियों का कोई मोल नहीं होता | छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े इन्सान तक इसकी जरुरत है | कहाँ यह ख़ुशी मिलाती है का प्रश्न शायद यहाँ ही समाप्त होता है शक्तिराज सिंह तो आपको खुशियों की वो टेक निक बताएँगे और पर्मनंट खुशियों का बिग बाज़ार तो हमारा सेवाकेंद्र है | खुशियों का स्त्रोत तो परमपिता परमात्मा है |
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना में कहा की जीवन म कुशियों का आधार ही है राजयोग मैडिटेशन | मैडिटेशन से आत्मा की सूप्त शक्तिया जागृत होती है और जीवन हल्का महसूस होने लगता है |
कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप से आमदार सुनील बाबूजी केदार, उपक्षेत्रीय अधिकारी भ्राता आर एस सिंह , नगराध्यक्षा बहन रेखाताई मोवाड़े , क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा हजारो भाई बहनों ने इसका लाभ लिया और कई भाई बहनों ने राजयोग मैडिटेशन सेवाकेंद्र पर जाकर राजयोग करने का संकल्प पत्र भर कर दिया |
कार्यक्रम की 3 दिवसीय कार्यक्रम में युवा वर्ग के लिए और स्कूल के बच्चो के लिए भी प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी , टीचर्स , प्रिंसिपल्स ने इस प्रोग्राम का लाभ लिया|
brahmakumaris saoner
चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर
आदी शक्ति की चिरतीत महिमा की गरिमा भारत वर्ष के गौरव गाथाओ मे सर्वप्रथम स्थान लेती है इन देवियों के कर्तव्य के यादगार मे हर वर्ष नवरात्रि का पावन पर्व बहुत श्रद्धा भावना से मनाया जाता है इसी पर्व पर ब्रह्माकुमारी सावनेर की और से आती सुंदर नयनरम्य आकर्षणमय चैतन्य नवदुर्गा झांकी का आयोजन किया गया था
यह कार्यक्रम 8 दिनों तक चलता रहा जिसमे तहसील सावनेर के अंतर्गत सभी आजू बाजू वाले गावों के भाविक भक्तों ने लाभ लिया आखरी दिन सभी भक्तों को महाप्रसाद दिया गया
https://youtube.com/shorts/5XEjt2mOiaE
brahmakumaris saoner
Children Summar Camp
brahmakumaris saoner
शिक्षक दिवस – शिक्षकों का स्नेह मिलन

कल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर में “शिक्षाविद स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन किया गया था ….श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना के लिए नैतिक, चारित्रिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आज जरूरत है इसके लिए स्वयं परमशिक्षक इस धरा पर अवतरित होकर मानव जीवन को दिव्य बनाने का कार्य कर रहे हैं उक्त पंक्तियां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में कहे .सावनेर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममता अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है . जो बच्चे की हर जीवन के मोड़ पर हमेशा उसकी भलाई ही चाहता है.. उसकी तरक्की पर खुश होता है, अच्छी सलाह देता है….. टीचर के लिए उसका स्कूल एक तीर्थ के समान ही होता है . भिकुलाल चांडक विद्यालय केळवद के प्राचार्य किशोर जी चौधरी ने काहा शासन ने गवर्नमेंट , प्रायव्हेट स्कूलों का अंतर मिटाना चाहिए तभी हमारा भारत सशक्त बन सकता हैं….. अंत में 10-12रिटायर्ड टीचर्स का श्रीफळ , ईश्वरीय सौगा त देकर सन्मान किया गया…..
सभी टीचर्स को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भी दिया गया . कार्यक्रम में करीब करीब 50 टीचर्स ने लाभ लिया…..
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ हाइवै पुलिस
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ बस डेपो
-
Uncategorized2 years ago
भट्टी
-
brahmakumaris saoner2 years ago
शिव जयंती महोत्सव @ सावनेर
-
brahmakumaris saoner2 years ago
Sarswat Central Public school – Savner
-
Uncategorized1 year ago
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस @ सावनेर
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ पुलिस स्टेशन
-
brahmakumaris saoner2 years ago
World No Tobacco Day