Connect with us

News

खुशियों का बिग बाज़ार -वाह जिन्दगी वाह !!! LIVE Program

Published

on

[wd_contact_form id=”11″]

खुशियों का बिग बाज़ार -वाह जिन्दगी वाह !!!

सावनेर में मन की दिव्य शक्तियों का सेमिनार का आयोजन

14 नोव्हेंबर -सावनेर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से  18 नोव्हेंबर  से 20 नोव्हेंबर

समय शाम 6 से 8.30 बजे तक राम गणेश गडकरी नाट्य सभागृह में 3 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है |

इस सेमीनार में 19 नोव्हेंबर रविवार समय सुबह 10.30 से 12.30 तक युवाओ के लिए सुपर माइंड सुपर फ्यूचर और 20 नोव्हेंबर सोमवार समय सुबह 10.30 से 12.30 तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए डबल योर माइंड पॉवर सेमिनार का आयोजन किया है |

आज के इस स्पर्धा के युग में खास विद्यार्थियों के लिए और साथ ही पुरे परिवार के लिए तनाव से मुक्ति, सफलता पाने की चावी, व्यापर में वृद्धी परीक्षाओं का डर, खुशहाल जीवन कैसे बनाये इस पर बहुत ही जीवन उपयुक्त मार्गदर्शन नि:शुल्क  किया जायेगा |

प्रमुख वक्ता के रूप में माउंट आबू , राजस्थान से ब्रह्मकुमार शक्तिराज सिंह जो की प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल मेमोरी एंड माइंड ट्रेनर है | ऐसे शिविर में बड़े पैमाने पर उपस्थित रहकर अपने जीवन को सकारात्मक विचारों से भरकर इसका लाभ लेने का आवाहन सावनेर ब्रह्माकुमारिज सेवाकेंद्र की संचालिका   ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी की और किया गया है|

IMG-20171113-WA0036

 

IMG-20171114-WA0012

IMG-20171114-WA0019

IMG-20171114-WA0020

Continue Reading

brahmakumaris saoner

चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

Published

on

By

      चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

 

आदी शक्ति की चिरतीत महिमा की गरिमा भारत वर्ष के गौरव गाथाओ मे सर्वप्रथम स्थान लेती है इन देवियों के कर्तव्य के यादगार मे हर वर्ष नवरात्रि का पावन पर्व बहुत श्रद्धा भावना से मनाया जाता है इसी पर्व पर ब्रह्माकुमारी सावनेर की और से आती सुंदर नयनरम्य आकर्षणमय चैतन्य नवदुर्गा झांकी का आयोजन किया गया था 

यह कार्यक्रम 8 दिनों तक चलता रहा जिसमे तहसील सावनेर के अंतर्गत सभी आजू बाजू वाले गावों के भाविक भक्तों ने लाभ लिया आखरी दिन सभी भक्तों को महाप्रसाद दिया गया

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे 
१. भ्राता विजय कोहले (नायब तहसीलदार,सावनेर)
२. भ्राता संजय टाक (H.R. Head, अदानी , सावनेर )
३. भ्राता देवेन्द्र बारसकर (Govt. Adv. सावनेर)
४. भ्राता शशिकान्त  डांगरे (Architect , Nagpur)
मुख्य वक्ता : बी के सुरेखा (संचालिका सावनेर सेवाकेन्द्र )

https://youtu.be/BD7GuW_KMPY

https://youtube.com/shorts/5XEjt2mOiaE

https://youtu.be/ZFUaQ3qB13g

 

 

 

Continue Reading

brahmakumaris saoner

Children Summar Camp

Published

on

By

 

 

 

 

 

Continue Reading

brahmakumaris saoner

शिक्षक दिवस – शिक्षकों का स्नेह मिलन

Published

on

By

कल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर में “शिक्षाविद स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन किया गया था ….श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना के लिए नैतिक, चारित्रिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आज जरूरत है इसके लिए स्वयं परमशिक्षक इस धरा पर अवतरित होकर मानव जीवन को दिव्य बनाने का कार्य कर रहे हैं उक्त पंक्तियां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में कहे .सावनेर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममता अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है . जो बच्चे की हर जीवन के मोड़ पर हमेशा उसकी भलाई ही चाहता है.. उसकी तरक्की पर खुश होता है, अच्छी सलाह देता है….. टीचर के लिए उसका स्कूल एक तीर्थ के समान ही होता है . भिकुलाल चांडक विद्यालय केळवद के प्राचार्य किशोर जी चौधरी ने काहा शासन ने गवर्नमेंट , प्रायव्हेट स्कूलों का अंतर मिटाना चाहिए तभी हमारा भारत सशक्त बन सकता हैं….. अंत में 10-12रिटायर्ड टीचर्स का श्रीफळ , ईश्वरीय सौगा त देकर सन्मान किया गया…..
सभी टीचर्स को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भी दिया गया . कार्यक्रम में करीब करीब 50 टीचर्स ने लाभ लिया…..

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Saoner