brahmakumaris saoner
Rememberance Day program at Saoner, Maharashtra
With great devotion and pure feelings, Brahma Kumaris at Saoner, Maharshtra celebrated Rememberance Day during which Brahma Kumari Surekha Didi highlighted the life story and history of Brahma Baba and to follow his foot steps to lead a peaceful and successful life.
विश्व शान्ति दिवस – पिताश्री ब्रह्मा बाबा स्मृति दिवस
१८ जनवरी – विश्वव्यापी संघटन ब्रह्मकुमारिज के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिन विश्व शांति , मानवीय एकता दिवस के रूप में श्रध्दा एवम भावना के साथ मनाया गया इस अवसर पर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने उनके पद चिह्नों पर चलने का आवाहन किया और ब्रह्मा बाबा को पुष्प माला अर्पण करके श्रद्धांजली दी. ब्रह्मा बाबा के समाधी स्थल का प्रतिक शांति स्तंभ भी बनाया गया और साथ ही साथ ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र पर रोशनी डाली. W.C.L. Mines के मैनेजर योगेश्वर सिंगजी ने ब्रह्मा बाबा के साकार के अनुभव सुनाये. इस कार्यक्रम में सावनेर तहसील अंतर्गत सभी गीता पाठ शालाओं के भाई बहनों ने लाभ लिया और महाप्रसाद का वितरण हुवा.
बाप दादा को भोग
बाबा के साकार के अनुभव
बी के भाई बहने
brahmakumaris saoner
चैतन्य नवदुर्गा दर्शन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेन्द्र सावनेर आणि सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव पंचकमेटी, चिचपुरा सावनेर इनके संयुक्त विद्यामाने चैतन्य नवदुर्गा दर्शन झांकी का आयोजन कल दी . 25/09/25 को शाम 6.00 बजे किया गया था .
कार्यक्रम मे झांकी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया ..
देवी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या मे भाविक भक्त उपस्थित रहे.. सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की यह देवीया शिव की शक्तीया है, जिन्होंने अपने जीवन मे शिव जी के साथ बुद्धि की तार जोड़कर शिव जी से वरदान प्राप्त किया और असुरों का संघार किया ..
आगे बताते हुए कहा की नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि आत्मिक शक्ति जागरण का अवसर है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि जीवन में हर असुर अर्थात् विकारों – काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार – पर विजय प्राप्त करना ही सच्चा दुर्गा बनना है।
नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि आत्मिक शक्ति जागरण का अवसर है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि जीवन में हर असुर अर्थात् विकारों – काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार – पर विजय प्राप्त करना ही सच्चा दुर्गा बनना है।
कमेटी के अध्यक्ष भ्राता अरविन्द जी इंगेवार , उपाध्यक्ष भ्राता दशरथ बनकर इन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी सदस्यों का हार पहनाकर स्वागत किया अंत मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया
brahmakumaris saoner
नशा मुक्ति भारत अभियान
ओम शांति
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर के द्वारा विनोबा महाविद्यालय तेलकामठी तहसील सावनेर जिला नागपुर में बच्चों के लिए नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत अवेयरनेस सेशन का आयोजन आज दी 8/9/25 को किया गया
समय सुबह 7.30 से 8.30
कक्षा 5 से 12 के बच्चे इसमें शामिल थे
स्कूल के हेड मास्टर रमा बौचरे इनके मार्गदर्शन से यह आयोजन हुआ
बी के प्रियंका ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि
आज मानव नशे की लत में जकड़कर शांति, स्वास्थ्य और सुख को खो बैठी है। नशा चाहे शराब का हो, तम्बाकू का, नशे वाली दवाइयों का हो या मोबाइल, गुस्से और लालच का – हर प्रकार का नशा आत्मा को कमजोर करता है और जीवन को अंधकारमय बना देता है।
नशा हमारे
शरीर को रोगी और कमजोर बना देता है।
परिवार में तनाव, झगड़े और अशांति का कारण बनता है।
समाज में अपराध और अनैतिकता को जन्म देता है।
आत्मा की शक्ति और जीवन की गरिमा को नष्ट करता है।
उपस्थित सभी बच्चों से, शिक्षकों से नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई….
brahmakumaris saoner
रक्षाबंधन
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ हाइवै पुलिस
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ बस डेपो
-
Uncategorized2 years agoभट्टी
-
brahmakumaris saoner2 years agoSarswat Central Public school – Savner
-
brahmakumaris saoner2 years agoरक्षा बंधन @ पुलिस स्टेशन
-
Uncategorized2 years agoअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस @ सावनेर
-
brahmakumaris saoner2 years agoWorld No Tobacco Day
-
brahmakumaris saoner2 years agoचैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर



















