News
२४ जून – मातेश्वरी जगदंबा स्मृति दिन

२४ जून – मातेश्वरी जगदंबा स्मृति दिन
ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती मम्मा का 53वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में देशभर से पधारे लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। आप कठिन योग-तपस्या से संपूर्णता की स्थिति को प्राप्त कर 24 जून 1965 को 46 वर्ष की आयु में अव्यक्त हो गईं थीं। तब से लेकर इस दिन ब्रह्माकुमारीज के देश-विदेश के सभी सेवाकेंद्रों पर विशेष योग-तपस्या के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने कहा कि मम्मा ममता और त्याग-तपस्या की साक्षात् मूरत थीं। आपका गंभीर स्वभाव और ममतमयीं गुणों ने सभी को अपना बना लिया। मम्मा रात में 2 बजे से जागकर योग-तपस्या करती थीं। आपमें योग और ईश्वरीय ज्ञान के प्रति लगन के चलते संस्था के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा ने आपको इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका नियुक्त किया। मम्मा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और उनकी ही योग-तपस्या का कमाल है जो आज ये संगठन विशाल वटवृक्ष बन गया है। आप इस रुहानी सेना की एक आदर्श, प्रेरणास्रोत कमांडर थीं। उन्होंने कहा कि मम्मा का व्यक्तित्व योग-साधना से इतना प्रभावशाली हो गया था कि जो भी उनके सामने आता था वह उनमें मां की अनुभूति करता था। इसीलिए छोटे-बड़े सभी उन्हें प्यार से मम्मा कहकर पुकारते थे। साथ ही योग के माध्यम से विश्व में शांति और सद्भावना के प्रकम्पन फैलाए।
brahmakumaris saoner
चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर

चैतन्य नवदूर्गा दर्शन @ सावनेर
आदी शक्ति की चिरतीत महिमा की गरिमा भारत वर्ष के गौरव गाथाओ मे सर्वप्रथम स्थान लेती है इन देवियों के कर्तव्य के यादगार मे हर वर्ष नवरात्रि का पावन पर्व बहुत श्रद्धा भावना से मनाया जाता है इसी पर्व पर ब्रह्माकुमारी सावनेर की और से आती सुंदर नयनरम्य आकर्षणमय चैतन्य नवदुर्गा झांकी का आयोजन किया गया था
यह कार्यक्रम 8 दिनों तक चलता रहा जिसमे तहसील सावनेर के अंतर्गत सभी आजू बाजू वाले गावों के भाविक भक्तों ने लाभ लिया आखरी दिन सभी भक्तों को महाप्रसाद दिया गया
https://youtube.com/shorts/5XEjt2mOiaE
brahmakumaris saoner
Children Summar Camp
brahmakumaris saoner
शिक्षक दिवस – शिक्षकों का स्नेह मिलन

कल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर में “शिक्षाविद स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन किया गया था ….श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना के लिए नैतिक, चारित्रिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आज जरूरत है इसके लिए स्वयं परमशिक्षक इस धरा पर अवतरित होकर मानव जीवन को दिव्य बनाने का कार्य कर रहे हैं उक्त पंक्तियां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में कहे .सावनेर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममता अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है . जो बच्चे की हर जीवन के मोड़ पर हमेशा उसकी भलाई ही चाहता है.. उसकी तरक्की पर खुश होता है, अच्छी सलाह देता है….. टीचर के लिए उसका स्कूल एक तीर्थ के समान ही होता है . भिकुलाल चांडक विद्यालय केळवद के प्राचार्य किशोर जी चौधरी ने काहा शासन ने गवर्नमेंट , प्रायव्हेट स्कूलों का अंतर मिटाना चाहिए तभी हमारा भारत सशक्त बन सकता हैं….. अंत में 10-12रिटायर्ड टीचर्स का श्रीफळ , ईश्वरीय सौगा त देकर सन्मान किया गया…..
सभी टीचर्स को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भी दिया गया . कार्यक्रम में करीब करीब 50 टीचर्स ने लाभ लिया…..
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ हाइवै पुलिस
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ बस डेपो
-
Uncategorized2 years ago
भट्टी
-
brahmakumaris saoner2 years ago
शिव जयंती महोत्सव @ सावनेर
-
Uncategorized1 year ago
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस @ सावनेर
-
brahmakumaris saoner2 years ago
Sarswat Central Public school – Savner
-
brahmakumaris saoner2 years ago
रक्षा बंधन @ पुलिस स्टेशन
-
brahmakumaris saoner2 years ago
World No Tobacco Day